5G PhoneBudget PhoneMWC 2024RealmeSamsungiPhoneAndroid
---Advertisement---

ये गजब का फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, फ्लैगशिप लेवल के धांसू फीचर्स से होगा लैस

By Mohd Irfan

Published on:

Moto Razr 50 Ultra
---Advertisement---

Moto Razr 50 Ultra: मोटोरोला कंपनी जल्द ही अपने फोल्डेबल फोन के अगले मैच को लांच कर सकती है। इसमें कंपनी का मोटो रेजर 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) भी शामिल है। अब इस अपकमिंग डिवाइस को रूस की ECC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

Moto Razr 50 Ultra Chipset

इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है? जो की पावरफुल परफॉर्मेंस ऑफर करेगी, मल्टी टास्किंग और डिमांडिंग एप्लीकेशन के लिए। फोन में 12GB की रैम और 256GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर की जा सकती है।

Moto Razr 50 Ultra
Moto Razr 50 Ultra

Cricket Season TV Sale में इन टॉप 3 स्मार्ट टीवी को Amazon से खरीदें, करें पैसों की बचत

मेन और कवर डिस्प्ले डिटेल

इसमें मेन 6.9 इंच की LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2640 पिक्सेल होगा। स्मूथ विजुअल के लिए 165Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसमें छोटी सेकेंडरी कवर डिस्प्ले मिलेगी, जो की 3.6 इंच की होगी। यह OLED पैनल के साथ आएगी।

ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा

इसमें रियर ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। अल्ट्रा-वाइड सेंसर 13MP का होगा और साथ ही 12MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ। सेल्फी कैप्चर करने के लिए 32MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।

4200mAh की बैटरी

फोन में 4200 mAh की बैटरी दी जा सकती है? जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। पहले से ही कंपनी के इस फोल्डेबल फोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और डबल सिम का सपोर्ट भी होगा।

Mohd Irfan

Irfan is a renowned gadget information expert dedicated to providing accurate and reliable information to readers who are passionate about laptops, computers, smartwatches, and other gadgets. With a commitment to Google's Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness (E-A-T) standards, Irfan ensures that his stories meet the highest industry practices for accuracy and credibility.

---Advertisement---

Leave a Comment