5G PhoneBudget PhoneMWC 2024RealmeSamsungiPhoneAndroid
---Advertisement---

Physics Wallah ने लॉन्च किया Alakh AI एजुकेशन सूट, AI की मदद से होगी पर्सनलाइज्ड लर्निंग

By Mohd Irfan

Published on:

Physics Wallah
---Advertisement---

Physics Wallah: डोमेस्टिक एड-टेक प्लेटफार्म फिजिक्स वाला (Physics Wallah) ने अपने फ्लैगशिप इवेंट के दौरान कई प्रकार की एजुकेशन टेक्नोलॉजी इनीशिएटिव को लांच किया। इस इवेंट का नाम “विश्वास दिवस” था जिसकी थीम “पढ़ाई का नया अंदाज” था।

Physics Wallah Alakh AI

इस इवेंट में नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर लॉन्च किया, जिसका नाम Alakh AI है। इसके अंदर कई प्रकार के बेहतरीन टूल शामिल है। जिसमें AI Guru, Sahayak और NCERT पिटारा जैसे फीचर मिलेंगे। इसकी मदद से स्टूडेंट को पर्सनलाइज्ड सपोर्ट दिया जाएगा।

Generative AI की कैपेबिलिटी

इस नए Alakh AI टूल के अंदर जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कैपेबिलिटी शामिल है। जिसकी मदद से सिंपलीफाइड और इंगेजिंग मैनर में एजुकेशनल कंटेंट डिलीवर किया जाएगा। यह नया प्लेटफार्म कोई भी ट्रेडिशनल ट्यूटरिंग प्लेटफार्म और AI ट्यूटर नहीं है।

Physics Wallah
Physics Wallah Alakh AI

Viacom18 और Star India का हुआ मर्जर, जॉइंट वेंचर किया अनाउंस; डिटेल में जानें इसके बारे में

नॉन एकेडमिक पर फोकस

यह नया टूल दोनों एकेडमिक और नॉन एकेडमिक पर फोकस करके बनाया गया है। जिसका एकेडमिक एस्पेक्ट, जैसे कि मोटिवेशन, टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस मैनेजमेंट को सपोर्ट प्रोवाइड करवाना है। जिसकी मदद से यह स्टडी के लिए अच्छा “स्टडी कम्पेनियन” बन पाए।

2020 तक बूटस्ट्रैप कंपनी थी

2012 से लेकर 2020 के बीच में यह बूटस्ट्रैप कंपनी थी। यह बिना किसी एक्सटर्नल ऑफेंडिंग के ही चल रही थी यूट्यूब रेवेन्यू और फाउंडर की पर्सनल सेविंग से। मोनेटाइजेशन की तरफ शिफ्ट करने के लिए 2020 पेड एप्लीकेशन को लांच किया और अपने कंटेंट को मोनेटाइज किया।

यूनिकॉर्न कंपनी टैग भी मिला

जून 2022 में कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर का सीरीज A फंडिंग राउंड रेज किया, जो लगभग 800 करोड़ बनता है। इसके साथ ही फिजिक्स वाला को यूनिकॉर्न का टैग भी मिल गया। कंपनी की इवैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर यानी की 8,000 करोड़ से ज्यादा की हो गई थी।

Mohd Irfan

Irfan is a renowned gadget information expert dedicated to providing accurate and reliable information to readers who are passionate about laptops, computers, smartwatches, and other gadgets. With a commitment to Google's Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness (E-A-T) standards, Irfan ensures that his stories meet the highest industry practices for accuracy and credibility.

---Advertisement---

Leave a Comment