5G PhoneBudget PhoneMWC 2024RealmeSamsungiPhoneAndroid
---Advertisement---

Kia Carens EV 500Km रेंज के साथ करेगी भारत में एंट्री, 7-सीट के साथ मिलेगी फुल लग्जरी

By Mohd Irfan

Published on:

Kia Carens EV
---Advertisement---

Kia Carens EV: किआ इंडिया कंपनी की अभी भारतीय मार्केट के अंदर 7-सीटर फैमिली कार कैरेंस उपलब्ध है। जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक अवतार (Kia Carens EV) भारत में एंट्री करेगी। गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव होंगे और नए फीचर को भी जोड़ा जाएगा।

Kia Carens EV Range

  • 400 से लेकर 500 KM रेंज
  • DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी
  • व्हीकल टू लोड फीचर मिलेगा
  • दूसरे देशों के लिए होगी एक्सपोर्ट
  • मेड-इन-इंडिया होगी Carens EV

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की इस गाड़ी को सिंगल चार्ज करने के बाद में 400 से लेकर 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी और यह गाड़ी डीसी (DC) फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। प्रोडक्शन कॉस्ट कम करने के लिए गाड़ी में व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर मिलेगा।

Kia Carens EV
Kia Carens EV (Render)

महिंद्रा की नई 7.49 लाख कीमत इस गाड़ी ये वेरिएंट हुए सबसे ज्यादा बुक, जाने इनके बारे में

Kia Carens EV Launch

  • 2025 में लॉन्च हो सकती है?
  • कंपनी की 15वीं इलेक्ट्रिक गाड़ी
  • अभी बिक रही कैरेंस पर बेस्ड
  • नया अलॉय व्हील डिजाइन मिलेगा
  • एक्सक्लूसिव कलर उपलब्ध होंगे

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार भारत में 2025 में लॉन्च हो सकती है? यह किआ कंपनी की 15वीं इलेक्ट्रिक (15th EV) होगी, जिसे कंपनी अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में ऐड कर रही है 2027 तक। जो किआ कैरेंस (Kia Carens) अभी भारत में बिक रही है यह उस पर बेस्ड होगी।

Key Safety Features

  • बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग
  • फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ADAS
  • 10.25-इंच की 2 स्क्रीन
  • वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट
  • वायरलेस फोन चार्जिंग
  • सनरूफ

गाड़ी में डबल 10.25-इंच की स्क्रीन जो की इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी। वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, ADAS इसके साथ बेस वेरिएंट से ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

Kia Seltos के बेस HTE वेरिएंट में अब मिलेंगे 7 कलर, 5 नए कलर ऑप्शन के साथ हुई लॉन्च

Mohd Irfan

Irfan is a renowned gadget information expert dedicated to providing accurate and reliable information to readers who are passionate about laptops, computers, smartwatches, and other gadgets. With a commitment to Google's Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness (E-A-T) standards, Irfan ensures that his stories meet the highest industry practices for accuracy and credibility.

---Advertisement---

Leave a Comment